सृष्टि डेवलपमेंट फाउन्डेशन जो की नेहरु युवा केंद्र संगठन, भागलपुर (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) से निम्बंधित संस्था है, निबंधन संख्या 31909 है. साथ ही जल्द बिहार सरकार से निबंधित होगी. जिसका प्रधान कार्यालय मधुरापुर, नारायणपुर जिला- भागलपुर (बिहार) है.
यह संस्था समाजसेवा की भावना को लेकर जैसे स्वस्थ समाज हो एक नये युग की शुरुआत हो, समाज में बेरोजगार लोगो को उसके कुशल युवक बना कर अपने पैरो पर खरे हो उन्नति-प्रगति करे, खुशहाल जिन्दगी जिये, खेल कूद की महत्ता को बता कर अग्रसर करना, समाज से बाल मजदुर को मिटाना, हमारी माँ-बहनों के साथ हो रहे बुराई को हमेशा-हमेशा के लिए समाप्त करना. हमारे संस्था के सचिव पुष्पराज कुमार की पूर्णरूपेण सहयोग किसी के साथ नइंसाफी हो, उसके लिए नारायणपुर के कई सामाजिक लोगो के सहयोग से निःशुल्क वेब मिडीया वेबसाइट लांच की गयी “लाइव नारायणपुर” डिजिटल वेब मिडिया प्रसारित की जा रही है. जिसके द्वारा समाज की जनसमस्या एवं जनसंवाद की शुरुआत की गयी है, जो की बीते 15 अगस्त 2017 से शुरुआत की गयी है.